बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2020 से शुरू हुआ बुरा समय खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. 2020 से अब तक कई सितारे इस दुनिया को अलविदा कह गए. अब इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर है. फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रेयान स्टीफन (Ryan Stephen) का निधन हो गया है. इस खबर के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. रेयान स्टीफन (Ryan Stephen Demise News) हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज चल रहा था.<br /><br />#RyanStephenPassesAway
